Two small cylinders will be returned after returning a big gas cylinder. Modi government will provide small gas cylinder under pradhan mantri ujjwala yojana. Eighteen months after the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana was launched, the scheme is achieving its targets magnificently. It is, however, failing in its objective of persuading households to stop using firewood and traditional biomass fuels that have the potential to cause respiratory diseases.
उज्जवला ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। उज्जवला योजना जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी... इस योजना से गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया गया.. और अब इसी योजना में एक कड़ी आगे बढ़ते हुए इंडियन आयल कोरपेरशन एक बड़े सिंलेंडर पर दो छोटे सिलेंडर देने की योजना लाई है.... दरअसल ये सबकुछ एक सिलेंडर के बढ़े हुए कीमत के दबाव को कम करने के लिए है... एक उज्जवला सिलेंडर की रिफिल को भरवाने की कीमत 783रू है.... इंडियन आयल कोरपेरशन का एक्सचेंज ऑफर ग्राहकों को लुभावना लग सकता है... क्यों की इसमें उन्हें भुगतान भी कम करना होगा और तो और अपनी उपयोगिता के अनुसार ही सिलेंडर का प्रयोग करेंगे... इंडियन आयल कोरपेरशन के एक छोटे सिलेंडरों की कीमत 350रू है... इन छोटे सिलेंडरों की सिक्योरिटी कीमत 1600 रू है। बहरहाल, यह योजना सरकार की मंजूरी का इंतजार में है... अब यह देखने वाली बात होगी कि नरेंद्र मोदी सरकार इस पर क्या फैसला लेते हैं?